मोतिहारी के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के एक घर में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है. आग लगने की वजह से चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं जिसमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घर में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक पुरनहिया चौक के निवासी सुबोध पंडित अपने परिवार के साथ घर के दरवाजे पर ताला लगाकर ऊपर की मंजिल पर सो रहे थे. सुबह आसपास के लोगों ने मॉर्निंग वॉक के दौरान घर से धुआं उठता देखा. इसके बाद शोर मचाया गया तब तक घर में आग पूरी तरह से फैल गया था. स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल की टीम को इसकी सूचना दी.
घर में लगे ताले की वजह से दमकल की टीम अंदर नहीं जा पा रही थी. किसी तरह से घर के अंदर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया.
जमीन पर लेटा कर घायलों का हुआ इलाज
घर में आग लगने के बाद मालिक सुबोध पंडित ने छत से छलांग लगा दी. छत के रास्ते ही घर में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. इसके बाद इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई.
मरने वाले लोगों की पहचान रोशन कुमार पंडित, पत्नी कविता देवी और बहन शालू कुमार के रूप में की गई है. मालिक सुबोध पंडित और मां सुभावती देवी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि दमकल विभाग की टीम समय से नहीं पहुंची और अस्पताल में भी इलाज करने के लिए डॉक्टर मौजूद नहीं थे. अस्पताल में ऑक्सीजन नही था. जमीन पर लेटा कर ही स्टाफ ने घायलों का इलाज करना शुरू कर दिया. लापरवाही की वजह से लोगों की जान गई. घटना के बाद से ही लोग आक्रोश में हैं.