पटना: CM नीतीश आज गांधी मैदान पुस्तक मेले का करेंगे उद्घाटन

पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार सीआरडी पुस्तक मेले का उद्घाटन करेंगे. आज दोपहर 3:00 बजे सीएम के साथ दोनों डिप्टी सीएम भी शामिल होंगे.

New Update
पुस्तक मेले का उद्घाटन आज

पुस्तक मेले का उद्घाटन आज

राजधानी पटना में आज से पुस्तक मेले की शुरुआत होने जा रही है. पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार सीआरडी पुस्तक मेले का उद्घाटन करेंगे. आज दोपहर 3:00 बजे सीएम नीतीश कुमार के साथ दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

सीआरडी पुस्तक मेला में 6 और 10 नंबर गेट से लोग एंट्री कर सकेंगे. मुख्य मेले में एंट्री के लिए तीन अन्य गेट बनाए गए हैं, जहां तीनों गेट पर टिकट की व्यवस्था है. तीनों गेट का नाम पटना के मोहल्ले के नाम पर रखा गया है, जिसमें अशोक राजपथ, बोरिंग रोड और फ्रेजर रोड के गेट है. प्रशासनिक भवन राजेंद्र नगर के नाम से जाना जाएगा. श्रीकृष्णा पुरी और पाटलिपुत्र कॉलोनी के नाम से मंच बनाए गए हैं. कला मुआयना कंकड़बाग, सिनेमा उनेमा बाकरगंज, हरियाली रंगोत्सव कुर्जी के नाम से जाना जाएगा. फूड कोर्ट और अन्य ब्लॉक को मारुफ गंज, राजा बाजार, खगौल,‌ अनीसाबाद और अदालतगंज के नाम पर रखा गया है.

सीआरडी पुस्तक मेला 6 से 17 दिसंबर तक गांधी मैदान में लगेगा. जिसमें साहित्यकार, लेखक, कवि, पत्रकार, फिल्म अभिनेता भी भाग लेंगे. इस बार का पुस्तक मेला पद्मभूषण से सम्मानित गायिका शारदा सिन्हा और पद्मश्री लेखिका उषा किरण खां को समर्पित है. वहीं मेले का थीम ‘पेड़, पानी, जिंदगी, पर्यावरण बदलो अभी’ है.

patna news CRD book fair in Patna Gandhi Maidan book fair