पटना-हावड़ा वंदे भारत सप्ताह में 6 दिन चलेगी, 24 सितंबर से परिचालन शुरू

पटना-हावड़ा वन्दे भारत का परिचाल 24 सितंबर से शुरू हो जाएगा. ये ट्रेन पटना रांची वन्दे भारत से तेज़ होने वाली है. इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये करेंगे.

New Update
पटना-हावड़ा वंदे भारत सप्ताह में 6 दिन चलेगी, 24 सितंबर से होगा परिचालन शुरू

पटना-हावड़ा वंदे भारत सप्ताह में 6 दिन चलेगी, 24 सितंबर से होगा परिचालन शुरू

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (patna) और हावड़ा (howrah) के मध्य अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त सेमी हाई स्पीड वंदे भारत (vande bharat) ट्रेन का परिचालन 24 सितंबर से शुरू हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पटना-हावड़ा (patna howrah vande bharat) सहित कुल 9 वंदे भारत (vande bharat) ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ करेंगे. 

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने गुरुवार को बताया कि पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन बिहार की दूसरी वंदे भारत ट्रेन है. उन्होंने बताया कि पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पटना से हावड़ा के मध्य लगभग 532 किमी की दूरी 6 घंटे 30 मिनट में तय करगी जो इस रेलखंड पर मौजूदा तेज ट्रेनों की तुलना में लगभग 1 घंटा 30 मिनट कम यात्रा समय होगा.

यह ट्रेन पटना और हावड़ा से बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन परिचालित होगी. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि पटना-हावड़ा वंदे भारत में कुल 8 कोच होंगे, जिसमें एग्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी के 1 कोच तथा वातानुकूलित चेयर कार के 7 कोच होंगे. एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सीटों की कुल संख्या 52 होंगी तथा वातानुकूलित चेयर कार में सीटों की कुल संख्या 478 होंगी.

Bihar Bihar NEWS patna Patna Live patna news vande bharat patna howrah vande bharat howrah