सर्दियों का मौसम आ रहा है. बिहार में भी धीरे-धीरे ठंड अपना प्रकोप दिखाने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक 10 से 15 दिसंबर के बीच राज्य में पारा और गिर सकता है. ऐसे में लोगों को अपना स्वास्थ्य का ध्यान देने की सलाह दी जा रही है. मौसम बदलने के साथ सर्दी, खांसी, जुकाम जैसी छोटी-मोटी बीमारियां बिन बुलाए आ जाती हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए पटना के अलग-अलग जगह पर इनफाइनाईट ड्रीम्स फाऊंडेशन(Infinite Dreams Foundation) निःशुल्क हेल्थ कैंप लग रहा है.
मंगलवार(आज) को पटना के बिरला मंदिर, सब्जीबाग में निःशुल्क हेल्थ कैंप लगाया गया. बिरला मंदिर के पास वार्ड नंबर 39 में शाम 6:00 बजे तक हेल्थ कैंप के जरिए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा और मुफ्त में चिकित्सा सेवाएं दी जाएगी. हेल्थ कैंप में डुमरांव के डॉक्टर तनवीर आलम(MBBS-DHMS) लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह दे रहें हैं.
आने वाले 10 दिसंबर को कमला नेहरू नगर, वार्ड नंबर 21 तारामंडल के नजदीक अदालतगंज में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 तक और फिर दोपहर 2:00 से शाम 6:00 बजे तक निःशुल्क हेल्थ कैंप लगेगा. इसके बाद 17 दिसंबर को एक बार फिर वार्ड नंबर 21 में तारामंडल के नजदीक हेल्थ कैंप का आयोजन होगा. 24 दिसंबर को गर्दनीबाग वार्ड नंबर 19 में सुबह 9:00 से दोपहर 1:00 तक और फिर दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक निःशुल्क हेल्थ कैंप में लोगों की जांच होगी.
साल के आखिरी दिन भी लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी जाएगी. 31 दिसंबर को उत्सव मैरिज हॉल सदीसोपुर, बिहिटा में सुबह 9:00 से दोपहर 1:00 बजे तक और फिर दोपहर 2:00 से शाम 6:00 बजे तक हेल्थ कैंप का आयोजन होगा.
इस निःशुल्क हेल्थ कैंप को लेकर इनफाइनाईट ड्रीम्स फाउंडेशन की प्रेसिडेंट प्राची ने बताया कि जो लोग स्वास्थ्य सुविधाओं तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, उन तक हमारा फाउंडेशन पहुंचकर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर रहा है. इसके अलावा हमारा फाउंडेशन लोगों के बीच स्वास्थ्य जागरूकता भी फैला रहा है, ताकि लोग बीमारियों से बचकर एक स्वस्थ जीवन जी सके.