राजधानी पटना के एक शादी समारोह में शुक्रवार की रात ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना हुई. इस फायरिंग में बारातियों में शामिल दो लोगों की मौत हो गई है, जिसमें मरने वालों की पहचान दूल्हे के जीजा और उसके भाई के रूप में की गई है. पूरी घटना पटना से सटे दानापुर के खगोल में बीती रात रूद्र मैरिज हॉल में हुई, जहां जमुई से एक बारात पहुंची थी.
बारात में डांस के दौरान एक शख्स जबरन घुस रहा था, वह ना तो बाराती से था और ना ही लड़की पक्ष की तरफ से. इस दौरान बारात में मौजूद लोगों के साथ उसकी बक-झक हुई, जिसके बाद उसने वापस आकर देख लेने की धमकी दी और वहां से चला गया. थोड़ी देर के बाद वह लौटा और करीब सात लोगों के साथ मैरिज हॉल में फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान शादी समारोह में वरमाला की रसम हो रही थी. बदमाशों के इस अंधाधुंध फायरिंग में दो लोगों की को गोली लगी, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. शादी में शामिल लोगों ने बताया कि कुछ लोग मैरिज हॉल के अंदर फायरिंग कर रहे थे, बाकी लोग बाहर खड़े होकर फायरिंग कर रहे थे.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर से पांच खोखे बरामद किए हैं. मृतकों की पहचान जमुई के गोल्डन सिंह और सविंदर कुमार सिंह के रूप में की गई है.
घटना पर एसआई गितेंद्र ने बताया कि शुक्रवार को रूद्र मैरिज हॉल में शादी के दौरान गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें लड़का पक्ष जमुई का था, जबकि लड़की बक्सर की रहने वाली है. दोनों पक्षों ने बताया की शादी समारोह में अचानक एक लड़का आया और घर वालों से बहस शुरू कर दी. कुछ देर बाद वह वापस लौटा और वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.