Patna News: घायलों को भर्ती कराने वालों से पैसे नहीं मांगेंगे अस्पताल

Patna News: दुर्घटना में घायल होने वाले मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाले अनजान व्यक्ति से किसी तरह का रजिस्ट्रेशन फीस, प्रवेश शुल्क, इलाज खर्च इत्यादि नहीं मांगा जाएगा.

New Update
पैसे नहीं मांगेंगे अस्पताल

पैसे नहीं मांगेंगे अस्पताल

स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य में घायलों के इलाज के लिए निर्देश जारी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को निर्देश दिया है कि दुर्घटना में घायल होने वाले मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाले अनजान व्यक्ति से किसी तरह का रजिस्ट्रेशन फीस, प्रवेश शुल्क, इलाज खर्च इत्यादि नहीं मांगा जाएगा. इस व्यवस्था को सरकारी और निजी दोनों तरह के अस्पतालों के लिए लागू करने का निर्देश दिया गया है. 

निर्देश के अनुसार जब तक जख्मी व्यक्ति को लाने वाला कोई संबंधी रिश्तेदार ना हो, तब तक उससे किसी तरह के पैसे की मांग नहीं की जाएगी. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुभार्स भगत ने सोमवार को सभी सिविल सर्जन, सभी चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के अधीक्षक व प्राचार्य, सभी निजी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, सभी निजी अस्पताल और चैरिटेबल अस्पताल को इस संबंध में पत्र भेजा है.

दरअसल दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों को अस्पताल पहुंचने वाले लोग अमूमन अनजान होते हैं. ऐसे में कई बार पैसे के कारण लोग घायलों को अस्पताल नहीं पहुंचाते, जिससे घायलों की स्थिति नाजुक या फिर मौत तक हो जाती है. इसको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह निर्देश दिया गया है. इस नियम में लापरवाही बरतने पर संबंधित अस्पताल या डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आदेश दिया गया है.

विभाग की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया कि सभी सरकारी या निजी अस्पतालों को अपने अस्पताल के मुख्य द्वार पर नोटिस बोर्ड पर हिंदी, अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में जख्मी व्यक्ति के तुरंत इलाज की सूचना देनी है. साथ ही इसमें जख्मी व्यक्ति को लाने वाले व्यक्ति से इलाज के नाम पर रजिस्ट्रेशन शुल्क या प्रवेश शुल्क नहीं लेने का भी जिक्र होना चाहिए. इसके साथ ही अस्पताल के सभी नियमित चिकित्सक और कर्मियों को प्रशिक्षण देने का भी आदेश दिया गया. ताकि जख्मी व्यक्ति का तुरंत इलाज हो सके और उसमें कोई लापरवाही ना हो.

injured people hospitalisation Patna hospital patna news