Patna News: पटना में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान बड़ा हादसा, टैंक में फंसने से चार की मौत

Patna News: पटना के बाढ़ थाने में पुराई बाग़ में चार लोग शौचालय की टंकी ठीक करने गए थे. इस दौरान अंदर एक के बाद एक चारों लोग फंसते चले गए, जिस कारण सभी की मौत हो गई.

New Update
पटना में सेप्टिक टैंक में हादसा

पटना में सेप्टिक टैंक में हादसा

बुधवार को पटना में सेप्टिक टैंक में उतरे चार लोगों की मौत हो गई. पटना के बाढ़ थाने में पुराई बाग़ में चार लोग शौचालय की टंकी ठीक करने गए थे. इस दौरान अंदर एक के बाद एक चारों लोग फंसते चले गए, जिस कारण यह बड़ा हादसा हो गया. लोगों ने बताया कि सेप्टिक टैंक की सेंटरिंग खोलने के दौरान चारों हादसे का शिकार हो गए.

मृतकों की पहचान गुना 30, पवन(25), जोगन(25) और बिट्टू कुमार(22) के रूप में हुई है. यह सभी लोग पुराई बाग़ के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में लगभग 10 फीट गहरी टंकी बनवाई गई थी. टंकी की सेंटरिंग खोलने के लिए पहला मजदूर अंदर उतरा. जब काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला तो उसे निकालने के लिए दूसरा साथी गया. इस तरह एक-एक कर चारों मजदूर टंकी के अंदर फस गए. बाद में काफी देर तक जब सभी बाहर नहीं आए तो लोगों ने दीवार तोड़कर सभी लोगों को बाहर निकाला. टंकी में फंसे सभी मजदूरों को बाहर निकाल कर स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. इसके बाद मौके पर पुलिस छानबीन में जुट गई है.

बता दें कि करीब एक महीने पहले मोतिहारी में भी इसी तरह की घटना हुई थी. यहां नवनिर्मित शौचालय के सेंटरिंग खोलने के दौरान जहरीले गैस से चार लोगों की मौत हो गई थी. घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ और एंबुलेंस में आग लगा दी थी.

patna news septic tank accident in Patna