सीरम इंस्टिट्यूट बनाएगी मंकी पॉक्स की वैक्सीन, जानें कितना लगेगा समय?

भारत में कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सिरम इंस्टीट्यूट मंकीपॉक्स वैक्सीन बनाएगी. कोविशील्ड बनाने के बाद कंपनी ने ग्लोबल इमरजेंसी मंकीपॉक्स के वैक्सीन बनाने का ऐलान किया है.

New Update
मंकी पॉक्स की वैक्सीन

मंकी पॉक्स की वैक्सीन

भारत में कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सिरम इंस्टीट्यूट मंकीपॉक्स वैक्सीन बनाएगी. कोविशील्ड बनाने के बाद कंपनी ने ग्लोबल इमरजेंसी मंकीपॉक्स के वैक्सीन बनाने का ऐलान किया है. कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया कि मंकीपॉक्स ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित होने के बाद लाखों लोगों की मदद करने के लिए हम एक वैक्सीन विकसित कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि यह साल के अंत तक तैयार हो जाएगा.

बता दें कि 19 अगस्त को केंद्र सरकार ने मंकीपॉक्स के बढ़ते मामले के बीच देश के सभी पोर्ट और एयरपोर्ट के साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश बॉर्डर पर अलर्ट जारी किया था. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बाहर से आने वाले सभी यात्रियों में मंकीपॉक्स के लक्षणों को लेकर सतर्क रहने के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई थी. भारत में फिलहाल मंकीपॉक्स का कोई संक्रमण नहीं मिला है. आखिरी संक्रमण मार्च 2024 में सामने आया था. 2022 से अब तक देश में कुल 30 मंकीपॉक्स के मामले मिले हैं.

हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने सतर्कता बरतते हुए दिल्ली में तीन बड़े अस्पताल राम मनोहर लोहिया, सफदरगंज और लेडी हार्डिंग में नोडल सेंटर्स बनाए हैं. यहां मंकीपॉक्स के मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किए गए हैं. साथ ही केंद्र की ओर से राज्य सरकार को भी अस्पतालों में व्यवस्था तैयार रखने का निर्देश दिया गया है.

वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के मुताबिक 2022 के बाद वैश्विक स्तर पर 116 देश में 99,176 मंकीपॉक्स के मामले दर्ज हुए, जिसमें 208 मौतें भी हुई है. 2024 में अब तक 15,600 से अधिक मामले मिले हैं, जिसमें 537 मौत हुई है. इसे इंटरनेशनल चिंता मानते हुए WHO ने 14 अगस्त को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया था.

Serum Institute of India monkey pox vaccine