पटना: डेंगू से एक और मरीज की मौत, जिले में मिले 33 नए संक्रमित मरीज

सोमवार को पटना में एक डेंगू मरीज की मौत हो गई. मृतक मरीज की पहचान खगड़िया निवासी के रूप में हुई है, जो इलाज के लिए एनएमसीएच पटना में भर्ती था.

New Update
पटना में डेंगू से एक और मौत

पटना में डेंगू से एक और मौत

बिहार में जानलेवा डेंगू मच्छर ने एक और मरीज की जान ले ली. सोमवार को पटना में एक डेंगू मरीज की मौत हो गई. मृतक मरीज की पहचान खगड़िया निवासी के रूप में हुई है, जो इलाज के लिए एनएमसीएच पटना में भर्ती था.

राजधानी पटना में डेंगू का कहर लगातार बढ़ रहा है. डेंगू पीड़ितों के आंकड़े हर दिन अलग ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम पूरी सतर्कता से डेंगू मच्छरों को खत्म करने की कोशिश में है. बावजूद इसके डेंगू कंट्रोल से बाहर हो रहा है.

सोमवार को राज्य में 47 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें अकेले 33 डेंगू संक्रमित राजधानी पटना से मिले हैं. नए मरीजों के साथ ही अब राज्य में कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या 2461 और पटना में 1180 हो चुकी है.

डेंगू संक्रमित मरीज पटना शहरी इलाके के अलावा आसपास के प्रखंडों में भी मिल रहे हैं. पटना में 33 मरीजों में से 18 कंकड़बाग, 7 अजीमाबाद, दो पटना सिटी, एक बांकीपुर जबकि बख्तियारपुर, अथमलगोला, पटना सदर से भी डेंगू संक्रमित मरीज मिल रहे है. डेंगू के कारण अब तक राज्य में कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से तीन किशोर और तीन युवा वर्ग शामिल है.

अक्टूबर महीने में और भी डेंगू के पैर पसारने की आशंका जताई जा रही है. जिस बीच फुल बाह की कमीज और फुल पैंट पहनने की सलाह दी जा रही है. पटना के स्कूलों के लिए भी यह सलाह डीएम ने जारी की है. बावजूद इसके स्कूलों में यह ड्रेस कोड अब तक लागू नहीं हुआ है.

patna news Dengue cases in Patna dengue cases in Bihar death by dengue fever