बिहार के चर्चित शिक्षक खान सर इन दिनों लगातार जदयू के बड़े चेहरे से मुलाकात कर रहे हैं. उनकी इस मुलाकात से चर्चा शुरू हो गई है कि वह नीतीश कुमार की पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं. पिछली रात खान सर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा से मिलने उनके आवास पहुंचे. देर रात दोनों के बीच लगभग डेढ़ घंटे तक मुलाकात चली, जिसमें बिहार के शिक्षा को बेहतर करने पर चर्चा हुई. इसके पहले खान सर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिले थे, जिसके बाद उनके सियासी गलियारों में कदम रखने की चर्चा शुरू हो गई थी. हालांकि उन्होंने राजनीति में आने से इनकार कर दिया था.
मगर अब एक बार फिर जदयू नेता से मुलाकात ने खान सर के राजनीतिक कैरियर की शुरुआत करने पर हवा दी है. दरअसल खान सर यूट्यूब के जरिए लाखों युवा बच्चों को पढ़ाते हैं, जिससे उनकी युवाओं के बीच अच्छी पकड़ है. जदयू में शामिल होने से यह बड़ा वर्ग नीतीश कुमार के भी साथ आ सकता है.
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने मुलाकात की तस्वीरों को अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया. उन्होंने इस मुलाकात की वजह शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना बताया. पोस्ट में उन्होंने लिखा-
खान सर ऑनलाइन और ऑफलाइन युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. सोशल मीडिया पर उनके काफी फॉलोअर भी है. बिहार के साथ-साथ देशभर के भी अभ्यर्थी उनकी वीडियो देखते है.