पटना के पटेल नगर स्थित शेल्टर होम में बीते दिन फूड पॉइजनिंग के कारण तीन लड़कियों की मौत हो गई थी. इस घटना ने नीतीश सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने शेल्टर होम कांड मामले में नीतीश सरकार को नोटिस भेजा है. एनएचआरसी ने गुरुवार को कहा कि इस महीने पटना के सरकारी आश्रय गृह में संदिग्ध विषाक्त भोजन खाने से हुई मौतों पर बिहार सरकार और राज्य के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया है. दो सप्ताह के अंदर इस कांड पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है.
एनएचआरसी ने रिपोर्ट में पीड़ित महिलाओं की वर्तमान स्थिति, प्रभावित महिलाओं और उनके परिवारों को मुआवजा देने की स्थिति, भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बिहार सरकार के द्वारा उठाए जा रहें कदम शामिल हैं.
पटेल नगर शेल्टर होम में मानसिक अस्वस्थ और बेघर महिलाओं को रखा जाता था. यहां 53 महिलाएं रहती थी, इनमें से 13 महिलाओं की तबीयत विषाक्त भोजन खाने से हो गई थी. प्रभावित महिला कैदियों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां तीन महिलाओं की मौत इलाज के दौरान हो गई थी. घटना के मद्देनजर बिहार सरकार के विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण निदेशालय द्वारा वित्त पोशाक आवास अब जांच के दायरे में घिर चुका है.