पटना: बालू माफियाओं ने की 200 राउंड फायरिंग, आधा दर्जन पोकलेन में लगी आग

अमानाबाद गांव में बालू माफियाओं के दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर सैकड़ों राउंड गोलियां चलीं. अपराधियों ने आधा दर्जन पोकलेन में भी आग लगा दी.

New Update
बालू उठाव में लगी पोकलेन मशीन

बालू माफियाओं ने की 200 राउंड फायरिंग

बिहार में बहने वाली सोन नदी से बालू उठाव पर तीन महीने के लिए रोक लगा दी गयी है. इस दौरान इलाके में शांति का माहौल भी रहा. लेकिन अब ये इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा रहा है.

30 अक्टूबर की शाम से इलाके में लगातार सैकड़ों राउंड गोलियां चली हैं. दानापुर बिहिटा और मनेर के बीच सोन नदी के किनारे बालू माफियाओं के बीच गोलीबारी की घटना हुई है.

आधा दर्जन से ज्यादा पोकलेन को आग के हवाले

अमनाबाद गांव में वर्चस्व को लेकर बालू माफियाओं के दो गुटों के बीच सैकड़ों राउंड गोलियां चलीं, जिसमें कई लोग हताहत हुए. आधा दर्जन से ज्यादा पोकलेन को आग के हवाले कर दिया गया है.

पथलौटिया और अमनाबाद गांव के पास अनीश राय और मनोहर राय गुट के बीच हुई भीषण गोलीबारी से गांव के लोग दहशत में हैं.

घटना के बाद पुलिस ने पथलौटिया घाट को सील कर दिया है. घटना के बाद से आसपास के घाटों से बालू उठाव का काम भी बंद हो गया है.

Bihar NEWS poclain fire sone river