बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का बेख़ौफ़ आतंक देखने को मिला है. राज्य के भागलपुर जिला में अपराधियों ने खुलेआम वर्चस्व की लड़ाई में 100 राउंड गोलियां चलाई है. बुधवार को दो घुट के लोगों ने दियारा इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग की है. फायरिंग की वजह से पूरा इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठा.
पुलिस ने घटनास्थल से 16 खोखा बरामद किया है. घटना के बाद 5 थानों की पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन कर रही है. 1 नवम्बर को नाथनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर दियारा इलाके में नवगछिया बॉर्डर के पास अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
वर्चस्व को लेकर फायरिंग
घटना तब हुई जब बरारी के गणेश यादव मकई रोपने के लिए मजदूरों के साथ खेत पहुंचे थे. तभी गंगा किनारे घात लगाए बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी.
हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. पहले भी वर्चस्व को लेकर यहां फायरिंग हो चुकी है. घटना के बाद से ही पुलिस ने इलाके में छावनी डाल दी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दियारा इलाके में छापेमारी कर रही है.
भागलपुर सिटी एसपी अमित रंजन ने बताया है की गंगा किनारे के दियारा इलाके में फायरिंग होने की सूचना मिली है. मौके पर पुलिस बल को भेजा गया है. अपराधियों के सत्यापन के लिए छापेमारी की जा रही है.