बिहार के पूर्व बाहुबली नेता और सांसद शहाबुद्दीन के बेटे की मुश्किलें बीते 1 महीने से खत्म नहीं हो रही है. ओसामा सहाब को बुधवार के दिन सिवान जेल से ट्रांसफर कर मोतिहारी जेल भेजा गया है. दरअसल ओसामा ने बहन के ससुराल मोतिहारी जाकर पड़ोसियों को धमकाया और मारपीट भी की थी. जिसके बाद पड़ोसियों ने ओसामा के खिलाफ मारपीट और हंगामा करने का मामला दर्ज कराया था.
कुछ दिनों पहले ही शहाबुद्दीन के बेटे को राजस्थान के कोटा से शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. ओसामा दिल्ली से गोवा अपने दोस्तों के साथ गाड़ी से जा रहे थे. हालांकि इस मामले में कोर्ट ने ओसामा को जमानत दे दी थी. जिसके बाद सिवान पुलिस ने ओसामा को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया था. सिवान कोर्ट ने ओसामा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
जमीन मामले में लोगों को धमकाने और गोली चलाने का आरोप
ओसामा को ले जाने में पुलिस को खासी मशक्कत झेलनी पड़ी. ओसामा के समर्थकों ने उन्हें देखकर जिंदाबाद के नारे लगाए. भीड़ को संभालने के लिए पुलिस बल ने थोड़ी मुश्किले उठाई. एहतियात के तौर पर मोतीहारी कोर्ट के बाहर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा तैनात रखी थी.
ओसामा हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पुलिस स्टेशन में जमीन मामले में लोगों को धमकाने और गोली चलाने का आरोप है. जमीन मालिक अभिषेक कुमार ने ओसामा, सलमान मियां सहित चार नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
18 अक्टूबर से ही ओसामा सिवान के जेल में बंद है. इस दौरान कई बार वकील ने जमानत याचिका भी दायर की जिसे कोर्ट ने ठुकरा दिया है.