बिहार (Bihar) के सहरसा (Saharsa) जिले के फेकराही गांव से 2 सितंबर, 2023 को गुलफसा नाम की एक नाबालिग मुस्लिम (muslim) लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था.
गुलफसा के पिता मजहर खान ने अपनी बेटी के अपहरण में मुख्य संदिग्ध के रूप में रत्नेश यादव, सरवन यादव, रवीन यादव, पप्पू यादव, अखिलेश यादव, सोनू कुमार और अमर यादव को नामित करते हुए एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है.
खान का आरोप है कि उनकी बेटी को आरोपी जबरन ले गए और अब तक जांच में कोई प्रगति नहीं हुई है.
ट्विटर पर इस मामले को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें लड़की के मां-बाप लोगों को इस बारे में बताते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद से कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है और मामले की जांच की मांग की है.
19 दिन बीत के बाद भी #Gulfasa अभी तक पुलिस को नही मिली है।💔
— Dr.hafsa (@hafsa7867867) September 21, 2023
16 साल की #गुलफ़सा को, रतनेश यादव, श्रवण यादव, रवीन यादव, पप्पू यादव, अखिलेश यादव, सोनू कुमार और अमर यादव, 2 सितंबर को अपहरण कर लिया था।
बच्ची के पिता मजहर खां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बच्ची को ढूँढने की लगातार अपील… https://t.co/gHtXdMpmwe pic.twitter.com/sx866NqotG
परिवार ने आगे दावा किया है कि रत्नेश यादव और उनके परिवार के सदस्य उन्हें एफआईआर (प्रथम सूचना रिपोर्ट) वापस लेने के लिए डराने-धमकाने का प्रयास कर रहे हैं. उनका आरोप है कि उनकी दूसरी बेटी के खिलाफ धमकियां दी गई हैं, जिससे यह डर पैदा हो गया है कि अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो उसके भी अपहरण का खतरा हो सकता है.
बिहार, सहरसा, थाना नौहट्टा, ग्राम फेकराही
— Ⓚ♡Ⓑ𝕏 (@kb_khanabadosh) September 21, 2023
19 दिन गुज़र चुके बच्ची #Gulfasa अभी तक नहीं मिली@NitishKumar बिच्ची पिछले 19 दिन से गायब आपकी @bihar_police अभी तक बच्ची को नही ढूंढ पाई है आपकी पुलिस सिर्फ आश्वासन ही दे रही है। #JusticeForGulfasapic.twitter.com/U09u13pvG9 https://t.co/yj4Ezr9iKQ
फेकराही गांव में रहने वाले स्थानीय मुस्लिम परिवारों ने पुलिस की देरी से प्रतिक्रिया और गुलफसा के परिवार को मिल रही धमकियों पर अपनी चिंता और निराशा व्यक्त की है. वो अधिकारियों से अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने और अपहृत नाबालिग की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए तत्काल और कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह कर रहे हैं.