Politics News: प्रशांत किशोर का बयान, नीतीश कभी भी अपना पाला पलट लेते हैं

प्रशांत किशोर का बयान: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा है कि नीतीश कुमार कभी भी अपना रुख बदल लेते हैं. वह हमेशा अपने पास एक विकल्प रखते हैं.

New Update
प्रशांत किशोर नीतीश पर हमलावर

प्रशांत किशोर नीतीश पर हमलावर

बिहार के मुख्यमंत्री चुनाव आते हैं कई बार अपना दल बदल कर चुके हैं. बीते चुनाव में उन्होंने भाजपा का हाथ थाम लिया था. बाद में उन्होंने भाजपा से नाता तोड़ते हुए राजद के साथ मिलकर बिहार में अपनी सरकार बनाई थी.

आने वाले साल में राज्य में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. अब एक बार फिर से नीतीश कुमार के फेर बदल पर सियासत होते हुए नजर आ रही है.

वह हवा पानी आने का रास्ता खोल कर रखते हैं - प्रशांत किशोर

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा है कि नीतीश कुमार कभी भी अपना पाला पलट लेते हैं. वह हमेशा एक विकल्प अपने साथ जरूर रखते हैं. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सीतामढ़ी में जनसुराज यात्रा के दौरान बुधवार को मुख्यमंत्री के खिलाफ हमला बोला है. 

मीडिया के पूछे जाने पर की क्या नीतीश कुमार इस बार फिर भाजपा में शामिल होंगे? इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन को दरवाजे के तौर पर रखे हुए हैं और खिड़की के जरिए वह हवा पानी आने का रास्ता खोल कर रखते हैं. नीतीश कुमार कभी भी अंतरात्मा की आवाज पर रोशनदान के जरिए किसी भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

यहां प्रशांत किशोर ने भाजपा को खिड़की के तौर पर बताया है और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश को नीतीश कुमार का रोशनदान बताया है.

प्रशांत किशोर ने यहां लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव और उपमुख्यमंत्री पर  नीतीश कुमार के कुछ ना कहे जाने पर टिप्पणी की है. 

बिहार में नीतीश कुमार राजद के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार चला रहे हैं.

Bihar NEWS bihar cm nitish kumar prashant kishore