प्रशांत किशोर: राजनीति का बिहार में अब यही स्तर रह गया है

कैंसर और एड्स के टिप्पणी पर प्रशांत किशोर ने कहा की राजनीति और वाद विवाद का बिहार में अब यही स्तर रह गया है. राज्य में ज्यादातर लोग ऐसे ही व्यक्ति को नेता मानते हैं जिनको भाषा का कोई ज्ञान नहीं होता है.

New Update
प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर

जन सुराज पार्टी के सुप्रीमो प्रशांत किशोर ने आज पूरे दिन जेपी की जयंती पर शुरू हुए वार पलटवार को लेकर टिप्पणी की है.

आज जहां एक तरफ सम्राट चौधरी ने लालू यादव को बिहार के लिए कैंसर बता दिया तो वही राजद के प्रवक्ता शक्ति कुमार ने भी पलटवार करते हुए सम्राट चौधरी को ऐडस बता दिया है. 

कैंसर और एड्स के टिप्पणी पर प्रशांत किशोर ने कहा है की राजनीति और वाद विवाद का बिहार में अब यही स्तर रह गया है.

राज्य में ज्यादातर लोग ऐसे ही व्यक्ति को नेता मानते हैं जिनको भाषा का कोई ज्ञान नहीं होता है. बिहार के लोग गाली गलौज करने वाले, लूट करने वाले और गोली बंदूक की बात करने वाले नेता को मजबूत मानते हैं. 

प्रशांत किशोर ने कहा है कि मुझे इन सब फिजूल की बातों में कोई यकीन नहीं है. मैं कभी ऐसे शब्दों का प्रयोग राजनीति में नहीं करूंगा. मुझे समाज के साथ काम करना है.

प्रशांत किशोर आज सीतामढ़ी के सोनबरसा में पदयात्रा पर थे.  

jan suraj party prashnat kishore