कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज एक बार फिर हाथरस पहुंचे. गुरुवार को वह अचानक ही 2020 के बहुचर्चित रेप मर्डर केस की पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज सुबह 7:00 बजे दिल्ली से हाथरस के लिए निकले. उनके इस अचानक दौरे से गांव में हड़कंप मच गया. उन्होंने हाथरस में पीड़िता के परिवार से करीब 45 मिनट तक बातचीत की और वहां से रवाना हो गए. मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेता ने प्रशासन के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया था.
दरअसल, इसी साल 2 जुलाई को पीड़िता के पिता ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि 4 साल से कैद में हूं, ना कोई रोजगार है ना ही रोजगार के लिए बाहर जा पा रहा हूं. सरकार ने जो वादे किए थे वह भी पूरे नहीं किए. लेटर में आगे लिखा था कि घर में तीन बेटियां हैं जिनकी पढ़ाई-लिखाई भी नहीं हो पा रही है. परिवार की मानसिक स्थिति बहुत खराब चल रही है. सीएम योगी ने परिवार को घर और एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया था. लखनऊ हाईकोर्ट ने नौकरी और घर देने के संबंध में यूपी सरकार को आदेश दिया. लेकिन आदेश का पालन आज तक नहीं हुआ.
बता दें कि हाथरस में 4 साल पहले 14 सितंबर 2020 को एक दलित लड़की के साथ गैंगरेप हुआ था. 29 सितंबर 2020 को पीड़िता ने दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने परिवार वालों की सहमति के बिना ही पीड़ित लड़की का रात में अंतिम संस्कार कर दिया. जिसके बाद यह मामला देशभर में सुर्खियों में बन गया. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने उस समय परिवार से मुलाकात की थी और न्याय दिलाने की घोषणा की थी. यूपी पुलिस के जांच पर सवाल खड़े होने के बाद यह मामला सीबीआई के हाथों में चला गया था.