झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में एक जले हुए छात्र की लाश मिली है.
हॉस्टल नंबर 5 के पास से जले हुए छात्र की पहचान फॉरेंसिक एंड मेडिसिन विभाग के छात्र डॉक्टर मदन कुमार के रूप में की गई है. मदन कुमार तमिलनाडु के रहने वाले थे. वह रिम्स में सेकंड ईयर के छात्र थे. छात्र की जली हुई लाश मिलने से कॉलेज के छात्रों में डर का माहौल बन गया है.
मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम जांच कर रही है. बरियातू पुलिस ने हॉस्टल के छत पर भारी संख्या में मोबिल बरामद किया हैं. छानबीन में हॉस्टल नंबर 5 की छत पर भी मोबिल लगे पैरों के निशान पाए हैं.
पुलिस के अनुसार आग लगने के बाद छात्र छत से कूद गया होगा. हालांकि पुलिस मामले को खुदकुशी और हत्या दोनों के बिंदुओं से रखकर जांच में जुट गई है. हॉस्टल में रहने वाले छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है.