सहरसा की बेटी लक्ष्मी झा ने मलेशिया की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा, सोशल मीडिया के जरिए साझा किया अनुभव

बिहार के सहरसा की लक्ष्मी झा ने मलेशिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट किनाबालु फतेह कर उसपर तिरंगा लहराया है. इसी के साथ वह पहली भारतीय पर्वतारोही बनी है, जिन्होंने यह चोटी फ़तेह की हो.

New Update
सहरसा की बेटी लक्ष्मी ने मलेशिया में फहराया तिरंगा

सहरसा की बेटी लक्ष्मी ने मलेशिया में फहराया तिरंगा

बिहार की बेटी ने विदेश की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंच देश का नाम रोशन किया है. बिहार के सहरसा की लक्ष्मी झा ने मलेशिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट किनाबालु फतेह कर उसपर तिरंगा लहराया है. इसी के साथ वह पहली भारतीय पर्वतारोही बनी है, जिन्होंने इस चोटी पर देश का झंडा गाड़ा है. लक्ष्मी झा ने कई बार ऐसा कारनामा किया है. इस कीर्तिमान को रचना से पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के किलिमंजारो पर्वत, तुर्की की सबसे ऊंची चोटी अरारत पर्वत की चढ़ाई कर देश का नाम रोशन किया था.

माउंट किनबालु पर झंडा गाड़ने के बाद लक्ष्मी झा ने अपने अनुभव को सोशल मीडिया के जरिए साझा करते हुए लिखा की 4 जुलाई को दिल्ली से चेन्नई फिर चेन्नई से रात 10:00 बजे फ्लाइट पकड़ कर सुबह 5:00 बजे मलेशिया एयरपोर्ट पहुंची. फिर वहां से डोमेस्टिक फ्लाइट से किनाबालु पहुंची, वहां से 2 दिन के रेस्ट के बाद 8 जुलाई को सबमिट के लिए निकली. सुबह 10:00 बजे चढ़ाई स्टार्ट किया शाम 4:00 बजे पेश कैंप पहुंचे वहां से सुबह 3:00 बजे सबमिट के लिए निकल गया और 6:40 पर सबमिट पूरा किया. उन्होंने मुश्किलों का भी जिक्र करते हुए लिखा कि कई बार खराब मौसम, बारिश और घुटनों के चोट के कारण बहुत कठिनाई हुई, लेकिन इनको झेलते हुए 4095 मीटर की ऊंचाई वाले माउंट किनाबालु को फतह किया.

विदेश में अपने इस कामयाबी को लेकर उन्होंने पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिंह का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उनके प्रोत्साहन और मदद की बदौलत आज माउंट किनाबालु जैसी लंबी चोटी को सबमिट करने में सफल रही हूं.