STET 2024: बिहार STET 2024 का आंसर की जारी, यहां से करें डाउनलोड

STET 2024: बिहार बोर्ड ने आज एसटीईटी परीक्षा-2024 के पेपर-1 का आंसर की रिलीज किया है. जो भी अभ्यर्थी पेपर-1 परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आज से बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से आंसर की डाउनलोड कर सकते है.

New Update
बिहार STET 2024 का आंसर की जारी

बिहार STET 2024 का आंसर की जारी

बिहार बोर्ड ने आज एसटीईटी परीक्षा-2024 के पेपर-1 का आंसर की रिलीज किया है. जो भी अभ्यर्थी एसटीईटी परीक्षा पेपर-1 में शामिल हुए थे, वह आज से बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपने आंसर की को डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार बोर्ड की तरफ से जारी हुए आंसर की पर 12 जुलाई से 17 जुलाई तक आपत्ति जताने का समय दिया गया है. जिसके लिए अभ्यर्थियों को शुल्क जमाकर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराना होगा.

इस परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग की अभ्यर्थियों को 75 अंक लाने होंगे, दूसरे राज्य के सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी भी इसमें शामिल है. पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को 68.25 नंबर लाने होंगे, ईडब्ल्यूएस को 63.75 नंबर, ओबीसी को 60 नंबर और एससी-एसटी को भी 60 नंबर लाने जरूरी होंगे. महिला और दिव्यांग के लिए भी 60 नंबर क्वालीफाइंग है. बता दें कि एसटीईटी परीक्षा शिक्षक पात्रता परीक्षा है, जिसमें माध्यमिक शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को पास होना होता है. इसे राज्य में बिहार बोर्ड के द्वारा लिया जाता है. परीक्षा में केवल क्वालीफाइंग मार्क्स पास होने के लिए लाने पड़ते हैं. आज पेपर-1 के आंसर की जारी होने के बाद अब 17 जुलाई को पेपर-2 के आंसर की को जारी किया जाएगा. 

मालूम हो कि राज्य में मई में एसटीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें पेपर-1 की परीक्षा में शामिल होने के लिए 3,59,489 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था,  पेपर 2 की परीक्षा में 2,37,442 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था.

Bihar NEWS Bihar STET Exam BSEB STET 2024