सहरसा: ग्रामीणों ने डायन बताकर मां-बेटी को पीटा, अस्पताल में भर्ती

बिहार के सहरसा जिले में शर्मसार करने वाली खबर आ रही है. जहां ग्रामीणों के द्वारा एक महिला और उसकी बेटी को डायन कह कर खूब पीटा गया. दोनों अभी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है.

New Update
दलित महिला के साथ हिंसा

सहरसा: डायन कह कर ग्रामीणों ने मां-बेटी को मारा, अस्पताल में भर्ती

बिहार में किसी भी महिला पर डायन का आरोप लगा कर दबंगों द्वारा पीट दिया जाता है. इस मामले में प्रशासन हमेशा चुप रहती है. फिर से ये घटना दोहराई गयी है सहरसा में. सोनवर्षा कचहरी ओपी के धकजरी गांव की घटना है. इस गांव के दबंगों ने एक महिला पर डायन बिसाही का आरोप लगाया और लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. 

जब उसकी बेटी उसे बचाने पहुंची तो उसकी बेटी की भी पिटाई कर दी गयी. अभी पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन चल रही है. पीड़ित महिला ने पुलिस को दोषियों के नाम भी बता दिए हैं.

आपको बता दें कि राज्य में डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम 1999 लागू है. जिसमें डायन कहने और मारने पर सख्त कारवाई की बात कही गयी है.

mother daughter Saharsa news witches