सीवान: पेट्रोल-डीजल दुकान में आग, दमकलकर्मी समेत 18 लोग झुलसे

सीवान में रविवार की रात दिवाली के पटाखे से आग लग गई. आग सबसे पहले पेट्रोल-डीजल की दुकान में लगी और देखते ही देखते 5 दुकानों को अपने चपेट में ले लिया. हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है.

New Update
सीवान में पेट्रोल-डीजल दुकान में आग

सीवान में पेट्रोल-डीजल दुकान में आग

बिहार के सिवान जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र में एम एच नगर मार्केट में दिवाली के पटाखे से आग लग गई है. पटाखे से निकली चिंगारी ने आधा दर्जन दुकानों को जलाकर राख कर दिया है. 

हसनपुर बजार में रविवार को पेट्रोल-डीजल दुकान में पटाखे से आग लगा गई, देखते ही देखते आग ने आस-पास के कई दुकानों को भी अपने कब्ज़े में ले लिया. पेट्रोल-डीजल के दुकान में ड्रम में रखें पेट्रोल में ब्लास्ट हुआ जिसकी वजह से आग की लपटे और तेजी से आगे बढ़ने लगी.

आग में 18 लोग झुलसे

आग की इस घटना में 18 लोग झुलस गए हैं. जिनमें दमकल कर्मी, पत्रकार और स्थानीय लोग भी शामिल है. घायलों का इलाज सिवान के सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है.

पांच दुकानों में लगी आग से आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई. स्थानीय  लोगों ने तुरंत ही फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी.

 

 

Siwan diwali siwannews diwalifire