सोनपुर मेला आज से शुरू, पर्यटकों के लिए टूर पैकेज भी तैयार

सोनपुर मेला 13 नवंबर से 32 दिनों तक चलेगा. मेले का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और वित्त मंत्री विजय कुमार सिन्हा करेंगे. मेला परिसर में विदेशी मेहमानों के लिए 6 स्वीस कॉटेज बनाए गए हैं.

New Update
सोनपुर मेला आज से

सोनपुर मेला आज से

बिहार के सारण जिले के सोनपुर में विश्व प्रसिद्ध हरिहर नाथ सोनपुर मेला आज से शुरुआत हो रहा है. सोनपुर मेला 13 नवंबर से 32 दिनों तक चलेगा. इस मेले से सोनपुर में 1 महीने तक चकाचौंध लगी रहेगी. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और वित्त मंत्री विजय कुमार सिन्हा आज मेले का उद्घाटन करेंगे. जिस मौके पर बॉलीवुड पार्श्व गायका ऐश्वर्या निगम और गायिका दीपाली सहाय की टीम प्रस्तुति देंगी.

इस बार सोनपुर मेले में आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. मेला परिसर में विदेशी मेहमानों के लिए 6 स्वीस कॉटेज बनाए गए हैं, जिसमें पांच सितारा होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी. पर्यटकों की सुविधाओं के लिए खास टूर पैकेज भी तैयार किए गए है. मेला क्षेत्र में सांस्कृतिक पंडाल और एक आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज भी बनाया गया है. सांस्कृतिक पंडाल में एक अस्थाई पर्यटक सूचना केंद्र है, जहां गाइड तैनात रहेंगे.

सोनपुर मेले में पर्यटकों के लिए एक रात और 2 दिन का फैमिली टूर पैकेज तैयार किया गया है, जिसकी कीमत 6 हजार‌ रूपए है. एक पैकेज में दो व्यक्तियों और दो बच्चों के ठहरने की व्यवस्था है. पैकेज में एसी कार से घूमने, टूरिस्ट गाइड, होटल में ठहरने, नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात का भोजन, स्नैक्स और पानी की सुविधा भी शामिल है.

वैसे पर्यटकों के लिए भी टूर पैकेज है जो एक दिन में ही सोनपुर मेला घूमना चाहते हैं. यह पैकेज दोपहर 12:00 बजे से शाम 7:00 तक का होगा, जिसमें एक बस, विंगर और डेकर बस से प्रति व्यक्ति किराया 900 रुपए, एक ट्रैवलर के लिए 950 रुपए, इनोवा के लिए 1100 और इटिआस के लिए 1300 रुपए चुकाना होगा. इस पैकेज में पर्यटकों को गाड़ी, टूरिस्ट गाइड, स्नैक्स और पानी की सुविधा भी मिलेगी.

बताते चलें कि कॉटेज का किराया देसी पर्यटकों के लिए 3000 रुपए प्रतिदिन और विदेशी पर्यटकों के लिए 5000 रुपए प्रतिदिन रखा गया है. सभी कॉटेज डबल बेड और अटैच बाथरूम के साथ है.

Sonpur Mela 2024 Bihar NEWS