झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. 43 सीटों के लिए सुबह 7:00 से वोटिंग हो रही है. सुबह 9:00 बजे तक झारखंड में 13.04 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें सबसे अधिक सिमडेगा में 15 प्रतिशत और सबसे कम पूर्वी सिंहभूम में 11.25 प्रतिशत वोट पड़े हैं.
बुधवार की सुबह से ही मतदान के लिए लोगों के बीच से बड़ा उत्साह देखने मिला. अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए युवा, बुजुर्ग, महिलाएं, पुरुष सभी लाइन में खड़े नजर आए. पहले चरण के चुनाव में 1.37 करोड़ मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे, जिसमें पुरुष, महिला और थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल है.
43 विधानसभा सीट में कई प्रमुख नेताओं की किस्मत दाव पर है, जिसमें पूर्व सीएम चंपई सोरेन का नाम शामिल है. 43 सीटों में से 20 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए और 6 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. जबकि 17 सामान्य सीट है.
झारखंड में सभी बूथों पर सुरक्षा के लिए वेबकास्टिंग और हाई डेफिनेशन कैमरे लगाए गए हैं. 1152 बूथों पर महिला कर्मी प्रबंधन संभाल रही हैं, जबकि कुछ बूथों की जिम्मेदारी युवा और कुछ की पूरी जिम्मेदारी दिव्यांग कर्मियों को सौंप गई है.
बता दें कि राज्य की 81 विधानसभा सीटों में से बाकी बचे 38 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी. नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे.