पटना यूनिवर्सिटी में कर्मचारियों की हड़ताल जारी, विभागों में लटका ताला

पटना विश्वविद्यालय के कर्मचारी संघ के सदस्यों का हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी है. गुरुवार से ही गैर शिक्षण कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.

New Update
कर्मचारियों की हड़ताल

कर्मचारियों की हड़ताल

पटना विश्वविद्यालय के कर्मचारी संघ के सदस्यों का हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी है. गुरुवार से ही गैर शिक्षण कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज और विभागों में शैक्षणिक गतिविधियों और प्रशासनिक कार्यों पर भी असर पड़ रहा है. एक ओर जहां विश्वविद्यालय में विभागों के बाहर ताला जड़ा है, तो वही यहां किसी तरीके से परीक्षाओं का आयोजन कराया जा रहा है. 

शुक्रवार को विश्वविद्यालय में बैचलर और एमए की परीक्षाओं का आयोजन परीक्षा हॉल में हुआ. परीक्षार्थियों को हाॅल में घुसाने के लिए अधिकारियों ने हाॅल के पिछले दरवाजे का लॉक तोड़ा और परीक्षार्थियों को अंदर दाखिला कराया. 

बुधवार की देर रात से ही कर्मचारी संघ के सदस्य अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताल के कारण विभागों में परीक्षा और क्लास पर भी बड़ा असर पड़ा है. पिछले दो दिनों से विभागों में छात्रों की पढ़ाई बाधित हो गई है. हालांकि इस मामले पर कुलपति प्रोफेसर अजय कुमार सिंह के आवास पर अधिकारियों संग बैठक हुई, जिसमें हड़ताल को लेकर चर्चा की गई. देश शाम अधिकारियों ने कर्मचारियों से वार्ता की. मगर कोई हल नहीं निकला. इस कारण कर्मचारियों ने तालाबंदी खत्म नहीं की है.

संघ के सदस्य ने बताया कि पिछले 2 साल से अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया विश्वविद्यालय में बंद है. कर्मियों को एसीपी का लाभ नहीं मिल रहा है. प्रोन्नति प्रक्रिया भी रुकी हुई है. विश्वविद्यालय के कुलपति सभी भाषणों में कर्मचारी क्वार्टर बनाने की बात करते हैं, लेकिन इसके लिए आज तक एक ईंट तक नहीं जोड़ी गई. कर्मियों के क्वार्टर के लिए जगह तक निर्धारित नहीं की गई है.

Patna University News Patna University employees strike patna news