तेजप्रताप यादव ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सांसद में उनकी सदस्यता रद्द कर देनी चाहिए.
तेजप्रताप यादव आगे कहते हैं कि उनका कोई अधिकार नहीं बनता है कि सांसद के किसी भी सदस्य के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग करने का अधिकार उन्हें नहीं है. यह बात पूरी तरह से निंदनीय है देश के सभी लोग भाजपा का यह आचरण देख रहे हैं कि किस तरीके देश को कोई एक पार्टी खंड-खंड तोड़ने और भाई भाई को लड़वाने के लिए हथकंडे अपना रही है.
राज्य के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव आगे कहते हैं कि भाजपा संविधान और तिरंगे झंडे को नहीं मानती है.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रमेश बिधूड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है.साथ ही कहा है कि इस तरह की भाषा का प्रयोग करना लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा घात है.