14 नवंबर (मंगलवार) के दिन भाजपा ने धूमधाम से पटना में 21 हजार यादवों को भाजपा की सदस्यता दिलाई थी. भाजपा अपने इस कदम के बाद से लगातार सुर्खियों में थी कि इस बार वह यादव वोट बैंक पर हमला करने वाली है.
बापू सभागार में हुए इस बड़े आयोजन के बाद से ही भाजपा पार्टी लगातार लालू यादव और तेजस्वी यादव पर हमलावर बनी रही थी. साथ ही राज्य में हुए जातीय गणना में भी यादवों की संख्या पर भाजपा ने सवाल दागे थे.
गुरुवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा के इस कार्यक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी यादव से मीडिया ने जब भाजपा के यदुवंशी सम्मेलन को लेकर सवाल किया तो आरजेडी के प्रमुख ने कहा- छोड़ दीजिए, करने दीजिए. क्या दिक्कत है? किसी को मनाही है? लोकतंत्र है, जिसको जो मर्जी है वह करें. खूब प्रयास करें. हमारी शुभकामना है.
तेजस्वी यादव ने यदुवंशी सम्मेलन के समारोह पर अपनी प्रतिक्रिया कुछ ठंडी जाहिर की है जिसको लेकर भाजपा में थोड़ी बौखलाहट तो जरूर मचेगी.
कोलकत्ता गए लालू यादव और तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ आज पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुए हैं. दरअसल तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव ममता बनर्जी के भतीजे की शादी शामिल होने के लिए कोलकत्ता रवाना हुए हैं.