तेजस्वी यादव ने कहा जंगल राज पटना से नहीं दिल्ली से हटाने की जरुरत

गुरुवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जंगल राज पटना में नहीं बल्कि दिल्ली में है. इसी जंगल राज को दिल्ली से हटाना है. भाजपा ने कहा है कि भाजपा एक परिवार की तरह काम करती है.

New Update
तेजश्वी यादव का बयान

तेजस्वी यादव का बयान जंगल राज पटना से नहीं

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा में गुटबाजी की बात कही है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि भाजपा में सबका अपना अलग गुट बना हुआ है. मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जंगल राज पटना में नहीं बल्कि दिल्ली में है. इस जंगल राज को दिल्ली से हटाना है.

लालू यादव एक सम्राट, राबड़ी देवी सुपर सरकार

भाजपा अलग-अलग गुट में बटी हुई है. सम्राट चौधरी, सुशील कुमार मोदी,  विजय सिन्हा और सांसदों का अलग-अलग गुट बना हुआ है. इन लोगों का आपस में मुकाबला है कि कौन कितना झूठ बोल सकता है. और कौन कितना भ्रम फैला सकता है.

भाजपा के सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा है कि लालू यादव जी खुद एक सम्राट है. उसके बाद राबड़ी देवी भी एक सुपर सरकार है. तेजप्रताप यादव भी अपनी सरकार चला रहे हैं. तेजस्वी यादव की भी अपनी सरकार है. वही बात करें मीषा भारती और रागिनी की तो यह लोग भी अपनी सरकार अपने-अपने जगह से चला रहे हैं. 

भाजपा एक परिवार की तरह काम करती है और राजद एक ही परिवार में छह दुकान खोलकर राजनीति करती है. कोई भी उनके दुकान से जाकर खरीदारी कर सकता है.

BJP RJD tejashwi yadav