तेजस्वी यादव ने आशा कार्यकर्ता को दिया तोहफा, मानदेय में 1500 की बढ़ोतरी

आशा कार्यकर्ताओं की मांगों को सुनने के बाद मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज उनकी प्रोत्साहन राशि 1000 से बढ़ाकर 2500 कर दी है. उन्होंने यह जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर दी है.

New Update
आशा कार्यकर्ता प्रोटेस्ट

स्वास्थ्य मंत्री ने आशा कार्यकर्ता को दिया तोहफा

बिहार में पिछले कई महीनों से आशा कार्यकर्ता अपने वेतन की मांग को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रही थीं. बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज आशा कार्यकर्ताओं की मांगों को सुनने के बाद उनकी प्रोत्साहन राशि 1000 से बढ़ाकर 2500 कर दी है.

इसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर दी है. इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने इस मामले पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को भी पत्र लिखा है.

तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधने

इस दौरान उपमुख्यमंत्री केंद्र सरकार पर निशाना साधने से नहीं रुके. उन्होंने लिखा है- कमर तोड़ महंगाई, केंद्र द्वारा प्रोत्साहन राशि नहीं बढ़ाने और एनएचएम के विभिन्न मुद्दों में आशा प्रोत्साहन दर कम होने के कारण आशा कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ाई जाए. मांग को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा.

पत्र में उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं के कार्यों के बारे में भी लिखा है. जिसमें उन्होंने परिवार नियोजन कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि के बारे में बात की है. जिसमें उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि भी दर्ज की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पत्र में आशा फैसिलिटेटर के काम और प्रोत्साहन राशि के बारे में भी लिखा है.

Bihar NEWS tejashwi yadav asha workers