लोकसभा चुनाव में फर्जी वोटों का संसार, डाले गए वोटों से ज्यादा गिने गए

ADR ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके अनुसार लोकसभा चुनाव में डाले गए मतों से अधिक जिन गए मतों की संख्या है. 538 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में फर्जी वोटों की गिनती सामने आई है.

New Update
लोकसभा चुनाव में फर्जी वोट

लोकसभा चुनाव में फर्जी वोट

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक बड़ा दवा सामने आया है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स(ADR) ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके अनुसार लोकसभा चुनाव में डाले गए मतों से अधिक जिन गए मतों की संख्या है. 538 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में फर्जी वोटों की गिनती सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 में 362 संसदीय क्षेत्र में पड़े कुल वोटों से 5,54,598 वोट कम गिने गए. 176 संसदीय क्षेत्र में कुल वोटों से 35,093 वोट अधिक गिने गए हैं.

ADR के संस्थापक जगदीप छोकर ने सोमवार को एक संवाद सम्मेलन में कहा कि फाइनल पोलिंग डाटा रिलीज करने में अत्यधिक देरी, अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्र और मतदान केंद्र पर हुई वोटिंग के आंकड़े उपलब्ध नहीं होना और क्या चुनाव परिणाम अंतिम मिलान के डाटा के आधार पर घोषित किए गए थे, इसकी अस्पृश्यता चुनाव परिणाम की प्रमाणिकता के बारे में चिंता और संदेह पैदा करते हैं. 

ADR रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग अब तक इस बारे में स्पष्टीकरण नहीं दे पाया है. चुनाव आयोग ने नहीं बताया है कि वोटों की गिनती पर अंतिम और प्रामाणिक डाटा जारी करने से पहले चुनाव परिणाम घोषित क्यों किए गए. ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती में अंतर चुनाव, खत्म होने के बाद अंतिम मतदान प्रतिशत में वृद्धि, बूथ वाइज डाले गए वोटों की संख्या का खुलासा न करना, डाले गए वोटो के आंकड़े करने में अनुचित देरी और वेबसाइट से कुछ डाटा को हटाने पर भी चुनाव आयोग की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. 

आम चुनाव के नतीजे की घोषणा करते समय डाले गए और गिने गए वोटों में लक्षद्वीप, दादर नगर हवेली, अंटिगल और अमरेली को छोड़कर 538 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में महत्वपूर्ण विसंगतियां दिखाई दी है. 538 संसदीय सीटों पर वोट डाले गए और गिने गए मतों की संख्या में 5,89,691 का अंतर है.

इसके पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में भी वोटों के अंतर का मामला सामने आया था. ADR की रिसर्च के अनुसार 542 निर्वाचन क्षेत्र में 347 सीटों पर विसंगतिया मिली थी. यह विसंगतिया एक वोट से लेकर 10132 वोट यानी कुल पड़े वोटो का 10.49% थी. कुल डाले गए वोटों और गिने गए वोटों में 739,104 का अंतर दर्ज किया गया था.

loksabha election 2024 fake votes in Lok Sabha elections