मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के लिए आज शिवहर और सीतामढ़ी पहुंचेंगे. सीएम आज तीसरे दिन प्रगति यात्रा कर रहे हैं. 25 दिसंबर को वह क्रिसमस के कारण यात्रा पर नहीं गए थे. आज की यात्रा बेहद खास मानी जा रही है. दरअसल आज सीएम सीतामढ़ी में रीगा चीनी मिल का उद्घाटन करेंगे. 1932 में रीगा चीनी मिल स्थापित किया गया था, जो साल 2021 में बंद हो गया था. 3 सालों बाद यह मिल फिर से शुरू होने जा रहा है.
सीतामढ़ी में चीनी मिल शुरू करने के बाद सीएम यहां चीनी मिल प्रबंधन और गन्ना किसानों से बातचीत करेंगे. मनिहारी गांव में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत विकसित तालाब, ध्यान केंद्र और ओपन जिम का भी लोकार्पण करेंगे. इसके बाद सीतामढ़ी में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर शाम में पटना लौट आएंगे.
सीएम नीतीश कुमार के पहले चरण की यात्रा 28 दिसंबर को खत्म होगी. यात्रा की शुरुआत 23 दिसंबर को पश्चिमी चंपारण के बेतिया से हुई थी. 24 दिसंबर को सीएम पूर्वी चंपारण के मोतिहारी पहुंचे थे. एक दिन के अवकाश के बाद आज वह शिवहर और सीतामढ़ी में प्रगति यात्रा करेंगे. अगले दिन 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर और 28 दिसंबर को वैशाली में यात्रा करेंगे. पहले चरण की यात्रा के 6 दिनों के बाद दूसरे चरण की प्रगति यात्रा की शुरुआत होगी. 4 जनवरी से सीएम नीतीश गोपालगंज से दूसरे चरण की प्रगति यात्रा करेंगे और 13 जनवरी को इसे समस्तीपुर में समाप्त करेंगे.