झारखंड : फिर से राजनीतिक पारी शुरू करेंगे रघुवर दास, कल हो सकते हैं बीजेपी में शामिल

रघुवर दास कल रांची के भाजपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि भाजपा उन्हें पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है.

New Update
राजनीती में रघुवर दास1

राजनीती में रघुवर दास

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और उड़ीसा के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे चुके रघुवर दास इन दिनों सुर्खियों में है. रघुवर दास के एक बार फिर सक्रिय पॉलिटिक्स में उतरने के प्रयास लगाए जा रहे हैं. इन कयासों के बीच आज वह भुवनेश्वर से सीधे रांची पहुंच रहे हैं. खबरों के मुताबिक रघुवर दास कल रांची के भाजपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि भाजपा उन्हें पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है.

जानकारी के मुताबिक पार्टी की सदस्यता लेने के बाद रघुवर दास दिल्ली में आला नेताओं से मुलाकात करेंगे. 

रघुवर दास 18 अक्टूबर 2023 को उड़ीसा के राज्यपाल नियुक्त हुए थे. 14 महीने के छोटे कार्यकाल में उन्होंने राज्य के 30 जिलों का दौरा कर आम लोगों की पहुंच राजभवन तक आसान बना दी थी. रांची आने के पहले बुधवार को उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं एक मजदूर परिवार से आता हूं. 1980 में भाजपा के सदस्यता ली थी. मैंने बूथ स्तरीय समिति के अध्यक्ष से लेकर मंडल, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक विभिन्न भूमिकाओं में काम किया है. हमारी पार्टी मेरे भविष्य की भूमिका के बारे में फैसला करेगी. 

सूत्रों के मुताबिक उड़ीसा के राज्यपाल के पद से रघुवर दास का इस्तीफा झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले ही हो जाना था. लेकिन भाजपा के आलाकमान ने आंतरिक गुटबाजी के कारण उन्हें रोक दिया गया था. हालांकि जब चुनाव परिणाम आए तो फैसला किया गया कि रघुवर दास को झारखंड की राजनीति में फिर से लाया जाएगा. दरअसल, दास को राज्य के बड़े ओबीसी नेताओं में गिना जाता है. उनके भाजपा में लौट आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.

Raghuvar Das in politics jharkhand news