पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी, UAE से आया फोन, कहा- सलमान मामले से दूर रहो

पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है. एक शख्स ने उन्हें फ़ोन पर कहा कि वह लगातार उनकी रेकी कर रहा है और उन्हें जान से मार डालेगा.

New Update
पप्पू यादव को धमकी

पप्पू यादव को धमकी

बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है. पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग की तरफ से यह धमकी दी गई है. उन्हें एक धमकी भरा कॉल आया, जिसमें उन्हें सलमान मामले में दूर रहने और जान से मारने की धमकी देने की बात सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि यूएई के नंबर से पूर्णिया सांसद को कॉल आया. जिसमें शख्स ने कहा कि वह लगातार पप्पू यादव के कई ठिकानों पर रेकी कर रहा है और उन्हें जान से मार डालेगा. इस कॉल की जानकारी पप्पू यादव ने बिहार डीजीपी को दे दिया है ताकी कार्रवाई की जा सकें.

कॉल पर धमकी देने वाले शख्स ने दावा किया कि लॉरेंस बिश्नोई लगातार पप्पू यादव को फोन कर रहा है, लेकिन वह फोन नहीं उठा रहे हैं. शख्स ने कहा कि बिश्नोई जेल में एक लाख रुपए प्रति घंटा देकर जैमर बंद करवा कर पप्पू यादव से बात करने की कोशिश कर रहा है.

पप्पू यादव मुंबई के एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ उग्र हो गए थे. उन्होंने खुलेआम बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताया था और पूरे नेटवर्क को 24 घंटे के अंदर खत्म करने का दावा किया था. इसके अलावा कुछ दिनों पहले पूर्णिया सांसद सलमान खान से भी मिलने पहुंचे थे. हालांकि उनकी मुलाकात एक्टर से नहीं हो पाई थी. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सलमान खान के साथ होने की बात कही थी.

12 अक्टूबर की रात मुंबई के बांद्रा इलाके में जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने बाबा सिद्दीकी को गोली मार दी थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. बिश्नोई गैंग ने सलमान खान और करीबियों को भी धमकी दी है.

Salman khan case Lawrence Bishnoi threats pappu yadav news Bihar NEWS