उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, 45 लोगों से भरी बस खाई में गिरी, 36 की मौत

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक यात्री बस 150 फीट खाई में जा गिरी, जिसमें 36 यात्रियों के मौत होने की खबर है. बस में 45 लोग सवार थे. हादसे में गंभीर घायल तीन लोगों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है.

New Update
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा

सोमवार की सुबह उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक यात्री बस 150 फीट खाई में जा गिरी, जिसमें 36 यात्रियों के मौत होने की खबर है. बस में 45 लोग सवार थे. घटना में गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोगों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है. वहीं अन्य को रामनगर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. रेस्क्यू अभियान पूरा कर लिया गया है.

पूरी घटना आज सुबह 8:00 बजे की बताई जा रही है. यूजर्स कंपनी की यात्री बस नैनीडांडा के किनाथ से सवारियों को लेकर रामनगर जा रही थी. इसी दौरान अल्मोड़ा के मार्चुला के पास बस सारन बैंड के नजदीक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. घटना के बाद एक अधिकारी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है. यह देखा जा रहा है कि क्या ड्राइवर नशे में गाड़ी चला रहा था, या गाड़ी में कोई तकनीकी खराबी थी. बस की कितनी रफ्तार थी, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को निकाल कर उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

बस हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने मरने वाले लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को एक एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है. हादसे पर संज्ञान लेते हुए सीएम धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा क्षेत्र के संबंधित एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने का निर्देश दिया है.

Uttarakhand News Road Accident in Uttarakhand