राजधानी में डेंगू से दो की मौत, पिछले 24 घंटे में 18 नए मरीजों की पुष्टि

बिहार की राजधानी में डेंगू से दो मरीजों की मौत हो गई है. दोनों डेंगू मरीज संजीत कुमार(17) और खुशबू कुमारी(17) की मौत पीएमसीएच अस्पताल में हुई.

New Update
डेंगू से दो की मौत

डेंगू से दो की मौत

बिहार की राजधानी में डेंगू से दो मरीजों की मौत हो गई है. दोनों डेंगू मरीज संजीत कुमार(17) और खुशबू कुमारी(17) की मौत पीएमसीएच अस्पताल में हुई. मृतक मरीज खुशबू कुमारी भागलपुर की बताई जा रही है. जिनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 6 सितंबर को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. खुशबू कुमारी आईसीयू में भर्ती थी. इलाज के दौरान उनका प्लेटलेट्स डाउन होता गया और 7 सितंबर को उनकी मौत हो गई. वही संजीत कुमार पटना निवासी बताए जा रहे हैं. जिनकी मौत इंटरनल ब्लीडिंग के कारण हो गई.

वहीं बीते सोमवार को राज्यभर में 23 डेंगू मरीज मिले, जिनमें 17 मरीजों की पुष्टि पटना में हुई है. राज्य में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 1146 तक पहुंच चुका है, जिसमें राजधानी में 538 मरीजों की पुष्टि हुई है. इस साल डेंगू संक्रमण के कारण 8 लोगों की मौत बिहार में हो चुकी है.

पिछले 24 घंटे में पटना में 18 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें से चार मरीज कंकड़बाग, चार अजीमाबाद और एक पटना सिटी इलाके में मिला है. वही बाकी मरीज पटना के अलग-अलग इलाकों में मिले हैं. इसके अलावा गया में पांच, बांका में एक, बक्सर में एक और नालंदा में एक डेंगू मरीज मिला हैं. अब तक बिहार के 11 जिले डेंगू के चपेट में आ चुके हैं. जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावित पटना है. इसके बाद गया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, नालंदा, वैशाली, सिवान, पूर्णिया, दरभंगा, मधुबनी, औरंगाबाद, जहानाबाद, भागलपुर, भोजपुर, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, जमुई, नवादा, बेगूसराय, सीतामढ़ी और खगड़िया है.

dengue in patna dengue cases in Bihar death by dengue fever