केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दे दिया है. मांझी ने कहा कि राजद के दर्जन भर से ज्यादा नेता एनडीए के संपर्क में हैं. बुधवार की रात पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने यह दावा किया.
इधर राजद की ओर से नीतीश कुमार को ऑफर देने की बात सामने आ रही है, तो इस बीच हम के सुप्रीमो मांझी के बड़े बयान से सियासी पारा बढ़ रहा है. हम प्रमुख ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने के गिरिराज सिंह के मांग का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मैं वह सारे गुण मौजूद है कि उन्हें भारत रत्न दिया जाए.
उन्होंने तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनकी पार्टी के लगभग दर्जन भर नेता एनडीए के नेताओं के संपर्क में है. तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को लेकर कुछ भी बोलते रहते हैं. सबको पता है कि नीतीश कुमार 19 सालों से सरकार चला रहे हैं. उन्हें कौन चला सकता है. मांझी ने एनडीए में मनमुटाव के दावों को खारिज करते हुए कहा कि अब तो भाजपा ने भी साफ कर दिया है कि 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा.
उन्होंने तेजस्वी यादव पर आगे हमलावर होते हुए कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री माता-पिता के बेटा होने के कारण राजनीति में आए और दो बार नीतीश कुमार से सेट कर सत्ता तक पहुंचे. उनका कोई अनुभव नहीं है.