लालू यादव पर भड़के केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, कहा- लालू को पीएम से माफी मांगनी चाहिए

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी प्रधानमंत्री को अशुभ कहा था जिस पर अब केंद्रीय मंत्री ने लालू यादव पर हमला बोला है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लालू यादव को प्रधानमंत्री से माफी मांगने को कहा है.

New Update
नित्यानंद राय ने लालू पर साधा निशाना

नित्यानंद राय ने लालू पर साधा निशाना

आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में मैच पर सियासत गरमाई हुई है. सियासी गलियों में इसकी गर्माहट इतनी तेज हो गई है कि देश में हर तरफ से वार और पटवार का सिलसिला शुरू हो गया है.

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी प्रधानमंत्री को अशुभ कहा था जिस पर अब केंद्रीय मंत्री ने लालू यादव पर हमला बोला है. इसपर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लालू यादव को प्रधानमंत्री से माफी मांगने को कहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री को अशुभ कहना गरीबों का अपमान है. पीएम मोदी देश की शान है. उनके समय में सारी दुनिया भारत को सम्मान की नजर से देखती है. पीएम के नेतृत्व में खेल का तेजी से विकास हुआ है.

प्रधानमंत्री को अशुभ कहना लालू यादव की छोटी मानसिकता

पीएम ने खेल को हमेशा प्रोत्साहित किया है. जिसकी वजह से देश खेल में नए परचम लहरा रहा है. खेलो इंडिया स्कीम के शुरू होने से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी सामने आए हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री को अशुभ कहना लालू यादव की छोटी मानसिकता को दिखाता है.

लालू यादव पर निशाना साधते हुए नित्यानंद राय ने खेल की दिशा में अबतक की उपलब्धियां को गिना डाला. इसमें उन्होंने खेलो इंडिया, एशियन गेम्स, एशिया कप का जिक्र किया. जिसमें भारत ने सैकड़ों मेडल जीते हैं.

लालू यादव पर हमला करते हुए उन्होंने आगे बिहार में चल रही महागठबंधन के सरकार पर भी हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में महागठबंधन की सरकार है लेकिन विकास के नाम पर सरकार सिर्फ धोखा कर रही है. राज्य में खेल का कोई विकास नहीं हो पा रहा है. लालू यादव और नीतीश कुमार के 33 सालों के शासन में खेल में कोई विकास नही हुआ है.

Bihar laluyadav pmmodi worldcup2023 nityanandrai