विहिप और बजरंग दल की यात्रा, कल से बिहार पुलिस की छुट्टियां रद्द

28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक शौर्य जागरण यात्रा के लिए बिहार सरकार ने राज्य के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है. ताकि किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक घटना राज्य में ना घटे. यह यात्रा पूरे देश में की जाएगी.

New Update
बिहार पुलिस की छुट्टियाँ रद्द

बिहार पुलिस की छुट्टियां रद्द

बिहार में 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की शौर्य जागरण यात्रा होने वाली है. शौर्य जागरण यात्रा के लिए बिहार सरकार ने राज्य के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है.

विहिप और बजरंग दल की यात्रा

एडिशनल डायरेक्टर जनरल(ADG) लॉ एंड ऑर्डर ने लेटर जारी करते हुए बताया है कि बजरंग दल और विहित के शौर्य जागरण यात्रा को ध्यान में रखते हुए सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.

सभी जिलों के पुलिसकर्मियों की छुट्टियों और रेलकर्मियों की भी छुट्टियाँ रद्द की गयी गई हैं, ताकि किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक घटना राज्य में ना घटे.

बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की शौर्य जागरण रथ यात्रा लोगों को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण देने साथ ही मॉब लिंचिंग और भी कई हिंदू मुद्दे को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने को लेकर की जा रही है. जिसमें देश भर के हिंदुओं को संगठित करने और सनातन धर्म को जागरूक करने के लिए यात्रा निकाली जा रही है. यह यात्रा पूरे देश में की जाएगी जिसमें बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश भी शामिल है.

biharnews VHP bajrangdal shauryajagranyatra