तरारी उपचुनाव में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, एक व्यक्ति का सिर फटा

तरारी विधानसभा क्षेत्र से हिंसक झड़प होने की खबर आई है. वोटिंग के दौरान बिहटा पंचायत के धर्मपुरा गांव में पोलिंग बूथ संख्या 223 पर दो पक्षों के बीच में हिंसक झड़प हो गई.

New Update
तरारी उपचुनाव में झड़प

तरारी उपचुनाव में झड़प

बिहार के चार विधानसभा सीटों पर बुधवार सुबह से वोटिंग जारी है. बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. लेकिन इस बीच तरारी विधानसभा क्षेत्र से हिंसक झड़प होने की खबर आई है. वोटिंग के दौरान बिहटा पंचायत के धर्मपुरा गांव में पोलिंग बूथ संख्या 223 पर दो पक्षों के बीच में हिंसक झड़प हो गई. इस घटना में एक पक्ष के युवक का सर फट गया है, जबकि दूसरे पक्ष के लोगों को भी गंभीर चोट आई है. यह घटना वोट देने को लेकर विवाद के बाद हुई. झड़प की सूचना के बाद एएसपी केके सिंह समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और हालात को काबू में किया गया है.

आरा के तरारी में झड़प के बाद कुछ देर के लिए मतदान केंद्र पर मतदान प्रभावित हो गया था. हालांकि इसे फिर से शुरू किया गया है. घटना को लेकर भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया ने बताया कि फिलहाल हालात सामान्य है .मतदान केंद्र पर वोटिंग जारी है. गांव वालों के बीच किसी मामूली बात पर विवाद हो गया था. हालांकि यह विवाद मतदान केंद्र से दूर हुआ था, जिसका मतदान पर कोई असर नहीं हुआ है.

इधर रामगढ़ विधानसभा में भी वोटिंग को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है. दो बूथों पर अंडरपास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया है. बूथ संख्या 57 और 58 पर लोगों ने वोट देने से इनकार कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई लोकसभा और विधानसभा चुनाव में वोट देने के बावजूद जनप्रतिनिधियों ने हमारी मांगे नहीं सुनी है. पांच रेलवे लाइन पार कर हमें मतदान के लिए जाना होता है. वहीं निजी काम के लिए भी हमें रेलवे लाइन क्रॉस कर जाना होता है, जो बहुत खतरनाक है.

violent clash in election Tarari by election Bihar NEWS