पानी सप्लाई कर्मियों की हड़ताल: पटना में बीते 9 दिनों से सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी है. इसी बीच पटना नगर निगम को एक और झटका लगा है. दरअसल नगर निगम के जलापूर्ति शाखा के कर्मी अब हड़ताल पर चले गए हैं. इन कर्मियों की मांग है कि इन्हें समान काम का समान वेतन मिले इसके साथ ही इन्हें स्थाई भी किया जाए.
शहर में पानी होगा बंद
कर्मियों ने कहा है कि पटना में जितने भी पानी की सप्लाई, चैंबर, बोरिंग आदि जहां से भी पानी सप्लाई होती है वह बंद रहेंगे. उनका कहना है कि वह लोग पूरे पटना में पानी बंद कर देंगे. सप्लाई चेंबर के कर्मियों ने 250 पंप हाउस को भी बंद कर दिया है.
साथ ही लाइन, लीकेज, मोटर और मरम्मती से जुड़े हुए सारे काम हड़ताल के दौरान बंद रहेंगे.
नगर आयुक्त ने कहा है कि जलापूर्ति शाखा के कर्मियों की हड़ताल की शिकायत आई है जिसे दूर किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने पटना नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर भी कहा है की शहर में सफाई का काम लगातार जारी है बीती रात को पूरे शहर में सफाई हुई है.