बिहार पुलिस भर्ती: आने वाले साल में 24,200 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इनमें सिपाही और उनके समकक्ष के 19,469 और सिपाही चालक के 2,000 और दरोगा और उनके समकक्ष पदों पर नई नियुक्तियां की जाएगी.
बिहार पुलिस में लगातार नई नियुक्ति की प्रक्रिया की जा रही है.
2024 बिहार पुलिस भर्ती की तैयारी
अपर पुलिस महानिदेशक श्री जितेंद्र सिंह गंगवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गृह विभाग के द्वारा इस साल कई पदों पर नियुक्ति हुई थी. जिसमें ए ERSS फेज 1 और फेज 2 में 13,000 नियुक्तियां हुई हैं. इसके साथ ही जनसंख्या के आधार पर भी नियुक्ति दी गई है.
आने वाले साल में 24,200 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इनमें सिपाही और उनके समकक्ष के 19,469 और सिपाही चालक के 2,000 और दरोगा और उनके समकक्ष पदों पर नई नियुक्तियां आएगी.
इसके साथ दरोगा भर्ती परीक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग अक्टूबर में इसके बारे में नोटिफिकेशन निकालेगा.