सीएम नीतीश कुमार को नोबेल देने की मांग पर क्या बोले सांसद पप्पू यादव?

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा, नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार देना चाहिए, इसमें दिक्कत क्या है. हर आदमी नेताओं के बारे में मांग करता है. नीतीश कुमार उसके लायक है.

New Update
सांसद पप्पू यादव

सांसद पप्पू यादव

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार देने की मांग रखी थी. रविवार को समस्तीपुर के कार्यक्रम से उन्होंने यह मांग रखी, जिस पर आज पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया दी है. पप्पू यादव ने नीतीश कुमार को नोबेल देने की मांग का समर्थन किया है.

पटना के एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा, नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार देना चाहिए, इसमें दिक्कत क्या है. हर आदमी नेताओं के बारे में मांग करता है. नीतीश कुमार उसके लायक है. कोई दिक्कत नहीं है, संजय झा ने सही मांग की है.

बता दें कि जदयू सांसद ने रविवार को पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार के कई कामों को गिनाया और उनकी जमकर तारीफ की. साथ ही संजय झा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में नीतीश कुमार का अतुलनीय योगदान है, जिसके लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए. नोबेल पुरस्कार से अगर कोई बड़ा पुरस्कार हो तो नीतीश कुमार उसके लायक है. सीएम ने बिहार की सूरत को बदल दिया है.

इसके पहले भी जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने नीतीश कुमार के पक्ष में नोबेल पुरस्कार की मांग रखी थी. बिहार विधानसभा में उन्होंने कहा कि क्लाइमेट के लिए नीतीश कुमार जो काम कर रहे हैं, ऐसा किसी राज्य ने नहीं किया है. बिल गेट्स ने भी नीतीश कुमार के जलवायु परिवर्तन की सराहना की थी. इस पर दिलीप चौधरी ने खालिद अनवर का समर्थन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए. इसके लिए सदन में प्रस्ताव पारित होना चाहिए.

Nitish Kumar News pappu yadav news Bihar NEWS Nobel Prize for Nitish Kumar