पप्पू यादव को धमकी देने वाला शख्स आरा से गिरफ्तार, वीडियो कॉल पर कहा था- लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांगें

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को वीडियो कॉल कर धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को भोजपुर के शाहपुर से गिरफ्तार किया है.

New Update
पप्पू यादव को धमकी देने वाला शख्स

पप्पू यादव को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को वीडियो कॉल कर धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को भोजपुर के शाहपुर से गिरफ्तार किया है. पूर्णिया पुलिस की टीम ने आरा के डुमरिया शाहपुर में छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने वीडियो कॉल कर पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने आरोपी का नाम रामबाबू यादव बताया, जिसे पुलिस अपने साथ ले गई है.

बता दें कि बीते कई दिनों से लगातार पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिल रही है. ऐसे में आरोपी के गिरफ्तारी से मामले में कई खुलासे हो सकते हैं. रविवार को भी पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाले ने एक वीडियो मैसेज भेजा था, जिसमें कहा गया था कि वह पटना पहुंच चुका है और 5 से 6 दिन में सांसद पप्पू यादव का कत्ल कर देगा. नहीं तो पप्पू यादव को बोलो अभी भी समय है, लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांग ले. शख्स ने संसद के पीए के नंबर पर कॉल कर धमकी दी थी, जो अब पुलिस की गिरफ्त में है.

पूर्णिया सांसद को यह धमकी लगातार फोन के जरिए दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि वह धमकियों से डरने वाले नहीं है. वह अभी भी लगातार गाड़ी से क्षेत्र में भ्रमण करने जाते हैं. पप्पू यादव ने कहा कि कानून और सरकार को उनकी परवाह नहीं है. मगर वह लगातार धमकी वाली सूचना पुलिस और दिल्ली भेज रहे हैं.

Bihar NEWS Purnia news pappu yadav news death threats to Pappu Yadav