बिहार में सरकारी कर्मचारियों के वेतन में कब जुड़ेगा एरियर, वित्त विभाग ने किया स्पष्ट

बिहार में महंगाई भत्ते के साथ एरियर का भी भुगतान बिहार सरकार नवंबर महीने से करने वाली थी, लेकिन इस महीने के वेतन में एरियर नहीं जोड़ा जाएगा.

New Update
वेतन में कब जुड़ेगा एरियर

वेतन में कब जुड़ेगा एरियर

बिहार सरकार ने अपने पिछली कैबिनेट बैठक में 10 लाख सरकारी सेवक और पेंशन भोगियों को 3 प्रतिशत अधिक महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया था. महंगाई भत्ते के साथ एरियर का भी भुगतान बिहार सरकार नवंबर महीने से करने वाली थी, लेकिन इस महीने के वेतन में एरियर नहीं जोड़ा जाएगा. वित्त विभाग ने आदेश दिया है कि सरकारी सेवक और पेंशनरों को बढ़े हुए डीए के साथ एरियर का पैसा जनवरी महीने से क्रेडिट होगा. दिसंबर महीने के वेतन के साथ एरियर को जोड़ा जाएगा. 

सरकारी कर्मचारियों को 50 फ़ीसदी के बदले अब 53% डीए मिलेगा. इसका लाभ सातवें वेतनमान के 10 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा, जिसमें 5 लाख सरकारी कर्मचारी और 5 लाख सरकारी शिक्षक हैं. पेंशनधारियों की संख्या करीब चार लाख है. चीफ जस्टिस, स्पीकर और विधान परिषद के कर्मचारियों के लिए स्वीकृत की प्रक्रिया अलग रहेगी.

बता दें कि सरकार हर साल दो बार सरकारी कर्मियों के डीए में बढ़ोतरी करती है. एक बार जनवरी और दूसरी बार जुलाई में, लेकिन इस बार डीए बढ़ोतरी 14 नवंबर को नीतीश कैबिनेट की बैठक ने की. नियमानुसार जुलाई 2024 से नई दरो के साथ एरियर दिया जाना है. सरकारी कर्मियों को 6 महीने का एरियर दिया जाएगा.

3 percent DA in Bihar nitish kumar cabinet meeting Bihar NEWS