एशियाई महिला चैंपियनशिप का सेमीफाइनल आज, ट्रॉफी के लिए भारत-जापान आमने-सामने

राजगीर में खेले जा रहे एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का आज सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. आज चीन बनाम मलेशिया और भारत बनाम जापान का मुकाबला होगा.

New Update
सेमीफाइनल आज

सेमीफाइनल आज

राजगीर में खेले जा रहे एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का आज सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. मंगलवार को दो सेमीफाइनल मुकाबला होने वाला है, जिसमें पहला मुकाबला दोपहर 2:15 बजे चीन बनाम मलेशिया के बीच होगा. वहीं दूसरा मुकाबला भारत और जापान के बीच शाम 4:45 बजे से खेला जाएगा. 

राजगीर में चल रहे इस इवेंट में भारतीय टीम ने अपने धाकड़ परफॉर्मेंस देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है. भारत ने इस पूरे टूर्नामेंट में बेहतर तालमेल के साथ सभी टीमों को चौकाते हुए शीर्ष पर स्थान बनाया है. आखिरी लीग मैच में भी भारत ने जापान को 3-0 से करारी हार दी थी. भारत ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक 26 गोल किए हैं, जिसमें दीपिका कुमारी ने टीम के लिए 10 गोल किए हैं.

भारत और जापान के बीच महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर प्रसारित किया जाएगा.

बता दें कि 11 से 20 नवंबर तक राजगीर में महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी का आयोजन कराया गया है. इस चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के अलावा अन्य 5 देश की महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जिसमें चीन, जापान, कोरिया, थाईलैंड और मलेशिया की टीम शामिल थी. राज्य में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन हुआ है.

Hockey Championship semi-finals Rajgir News Asian Women's Hockey Championship