पप्पू यादव को धमकी देने वाला मास्टरमाइंड कौन? आरोपी रामबाबू ने किया खुलासा

पूर्णिया पुलिस के सामने आरोपी रामबाबू ने खुलासा किया कि सांसद पप्पू यादव् को धमकी देने वाले प्रकरण में पूरा षड्यंत्र सांसद के प्रवक्ता राजेश यादव ने रचा है.

New Update
धमकी देने वाला मास्टरमाइंड कौन

धमकी देने वाला मास्टरमाइंड कौन

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मामले में आरोपी ने बड़ा खुलासा किया है. आरोपी रामबाबू ने पुलिस के सामने वीडियो मैसेज के जरिए धमकी देने वाला मास्टरमाइंड का नाम उगल दिया है. पूर्णिया पुलिस ने खुलासा किया कि धमकी देने वाले प्रकरण में पूरा षड्यंत्र सांसद पप्पू यादव के प्रवक्ता राजेश यादव ने रचा है. राजेश यादव 24 घंटे पप्पू यादव के साथ रहता है और उनका बेहद खास माना जाता है. सांसद का पूरा कार्यभार राजेश यादव के कंधे पर ही हैं. 

आरोपी रामबाबू ने बताया कि वह किसी भी लॉरेंस बिश्नोई को नहीं जानता. वह कुछ दिन पहले पटना घूमने आया था, इस बीच उसकी मुलाकात राजेश यादव से हुई जो पप्पू यादव का नजदीकी है. उस समय दो-तीन लोग और साथ में थे, मगर आरोपी उन्हें नहीं जानता. उन्हीं लोगों ने रामबाबू को नेता बनाने का वादा किया और साथ में काम के बदले दो लाख रुपए की डील की. इसके पीछे का मकसद पूर्णिया सांसद को जेड प्लस सुरक्षा दिलवाना और उनकी पापुलैरिटी बढ़ाना था.

रामबाबू ने आगे बताया कि राजेश यादव के कहने पर ही उसने पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर धमकी दी थी. जिस वक्त वीडियो बन रहा था उस वक्त राजेश यादव उसे रिकॉर्ड कर रहा था. उसी ने वीडियो भेजने की तारीख और समय भी बताया था. 

जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी युवक बेहद गरीब परिवार से है. वह इंटर पास है और उसके पिता गांव के पेट्रोल पंप पर काम करते हैं. आरोपी ने बताया कि उसके पिता की दो शादियां हैं. पिता की ओर से मां को घर चलाने के लिए हर महीने 3 हजार रुपया दिया जाता है, जिससे घर खर्च नहीं चल पाता था. वह अपने चाचा के दवाई दुकान में काम करता था, जिससे 1500 रुपए महीना मिलता था.

वही इस पूरे खुलासे के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा कि अगर मैं गलत हूं तो रिजाइन करूंगा.

Bihar NEWS Purnia news pappu yadav news death threats to Pappu Yadav mastermind of Pappu Yadav case