हेमंत सोरेन कैबिनेट 4.0 में 11 मंत्री शामिल, प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने ली शपथ

रांची स्थित राजभवन के बिरसा मंडप में दोपहर 12:30 बजे से हेमंत कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ. जिसमें कुल 11 मंत्रियों को राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

New Update
हेमंत सोरेन कैबिनेट 4.0

हेमंत सोरेन कैबिनेट 4.0

झारखंड में हेमंत सोरेन के 4.0 कैबिनेट का आखिरकार आज विस्तार हो गया. रांची स्थित राजभवन के बिरसा मंडप में दोपहर 12:30 बजे से शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ, जिसमें कुल 11 मंत्रियों को कैबिनेट में जगह मिली. कैबिनेट विस्तार में सबसे ज्यादा मंत्री झामुमो कोटे से बनाए गए हैं. झामुमो ने मंत्रिमंडल में पांच विधायकों को जगह दी है, तो वहीं दूसरी ओर राजद से मात्र एक विधायक को मंत्री बनाया गया है. कांग्रेस कोटे से चार मंत्री बनाए गए हैं.

आज राज्यपाल संतोष गंगवार ने सबसे पहले स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई. इसके बाद सभी विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन, झामुमो नेता कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं.

झामुमो से बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, मधुपुर विधायक हफीजुल हसन, गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद, गिरीडीह विधायक सुदिव्य कुमार मंत्री बनाए गए हैं.

कांग्रेस कोटे से छतरपुर विधायक राधा कृष्ण किशोर, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह और मांडर विधायक शिल्पी नेहा मंत्री बनाई गई है. राजद कोटा से गोड्डा संजय प्रसाद यादव को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

81 विधानसभा सीटों वाले झारखंड में इंडिया गठबंधन ने दमदार प्रदर्शन किया था. इंडिया गठबंधन ने यहां 56 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके बाद 28 नवंबर को हेमंत सोरेन ने अकेले सीएम पद की शपथ ली और एक हफ्ते बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया है.

jharkhand news Hemant Soren News hemant soren cabinet