सोमवार(30 दिसंबर) को कई किसान संगठनों ने पंजाब बंद का ऐलान किया. भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में बंद बुलाया गया है. डल्लेवाल पिछले 35 दिनों से अनशन पर बैठे हैं, उनकी तबीयत दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है. उनके स्वास्थ्य पर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई है.
हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के तहत पंजाब के सभी नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक को आज बंद किया गया है. सुबह 7:00 से शाम 4 बजे तक हाईवे और रेलवे ट्रैक पर किसान बैठे हैं. इससे अमृतसर, जालंधर, पानीपत, दिल्ली, अमृतसर-जम्मू पर ट्रैफिक पूरी तरह से बाधित हो गया है. किसान बंद के कारण रेलवे ने वंदे भारत समेत 163 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. पंजाब यूनिवर्सिटी सभी यूनिवर्सिटियों की परीक्षा को भी आज रद्द किया गया है. किसानों का आंदोलन आज शाम 4:00 बजे रेलवे ट्रैक और हाईवे पर खत्म होगा.
बता दें कि राज्य में रेल सेवा, बस सेवा, दुकान, सब्जी मंडी, पेट्रोल पंप व गैस पंप की सेवाएं बंद है. इमरजेंसी सेवा, अस्पताल मेडिकल स्टोर, बारात और एयरपोर्ट, इंटरव्यू या परीक्षा वाले लोगों पर बंद का असर नहीं होगा. चंडीगढ़ के भटिंडा नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा पर किसानों के समर्थन में वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से रोक दिया गया है.
किसान नेता सरवन सिंह पंडेर ने बताया कि प्रधानमंत्री और सुप्रीम कोर्ट के जजों को किसानों की मांग पर पत्र लिखा गया. मगर उनकी ओर से जवाब नहीं आया. इसलिए पंजाब बंद रखने का फैसला लिया गया है.