नीतीश कुमार के लिए राजद के दरवाजे बंद, वे टायर्ड हो चुके हैं: तेजस्वी यादव

सीतामढ़ी में तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए राजद के सभी दरवाजे बंद हो चुके हैं. उनके साथ चलना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है.

New Update
राजद के दरवाजे बंद

राजद के दरवाजे बंद

पटना में लगभग आधे दिसंबर महीने में बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन चल रहा है. दिसंबर की सर्दी में भी यह अभ्यर्थी गर्दनीबाग धरना स्थल पर डटे हुए हैं. इन अभ्यर्थियों के ऊपर पुलिस ने अब तक दो बार लाठीचार्ज कर दिया है. इस बीच सीएम नीतीश कुमार के चुप्पी पर चारों ओर से सवाल उठ रहे हैं. विपक्षी पार्टी ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार के आदेश पर अभ्यर्थियों के ऊपर लाठीचार्ज किया गया है. वहीं कुछ दिनों पहले बिहार के राजनीति में उथल-पुथल की भी खबर आ रही थी. कहा जा रहा था कि नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मार सकते हैं. हालांकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अब इन सब को नकार दिया है.

सीतामढ़ी में तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए राजद के सभी दरवाजे बंद हो चुके हैं. उनके साथ चलना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है. मुख्यमंत्री के सिर्फ चेहरे पर सरकार चल रही है. वह टायर्ड हो चुके हैं और रिटायर्ड अधिकारी सरकार चला रहे हैं. राजद नेता ने आगे कहा कि सीएम किसी भी मुद्दे पर नहीं बोल रहे हैं. मौन धारण किए हुए हैं. विरोधी दल के सवालों का जवाब भी नहीं देते हैं. आखरी यह डबल इंजन की कैसी सरकार है, जहां ना तो विशेष पैकेज दिला सकते हैं और ना ही छात्रों के दुख में साथ खड़े हो सकते हैं.

कार्यकर्ता दर्शन यात्रा से उन्होंने कहा कि जब हम सरकार में थे तब शिक्षा विभाग में बहाली निकालने का काम किए. एक बार भी पेपर लीक नहीं हुआ. उनके समय पेपर लीक से अभ्यर्थी परेशान है. अभ्यर्थियों के ऊपर लाठी चलाया जा रहा है.

Nitish Kumar News tejashwi yadav news Nitish Kumar in RJD Bihar NEWS